पुलिसलाईन में लगाया गया मेडिकल जांच शिवर

 पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस लाईन में लगाया गया मेडिकल जांच शिवर, पुलिस कर्मचारियों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच


फतेहाबाद, 9 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरियां के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आज पुलिस लाइन में मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया। 

कैम्प में मेडिकल ऑफिसर डॉ. निरपाल, नर्सिंग स्टाफ से कोमल, फार्मेसी से सुमित, कमलेश, जीडीए भरत सिंह, सुभाष, लैब टेक्नीशियन अजय के अलावा फार्मासिस्ट महेन्द्र सिंह मौजूद रहे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 100 पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उन्हें आवश्यक सुझाव भी दिए गए। कर्मचारियों के शुगर, बीपी, व आंखों की जांच की गई वहीं नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। टेस्ट इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही इन पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक उपचार भी करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को विभिन्न परिस्थितियों में काम करते हुए जनसेवा का अपना धर्म निभाना होता है। ऐसे में वे अपने स्वास्थ्य के प्रति उतना ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मचारियों के लिए विशेष मेडिकल कैम्प आयोजित कर उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। अगर पुलिस कर्मचारी स्वयं स्वस्थ होंगे तभी वे बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर पाएंगे।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार